तेघड़ा : भारती फ्रेंडस क्लब ने भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति के सहयोग से तेघड़ा गोशाला परिसर में आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया. इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता उमेश पटेल ने की. मंच का संचालन करते हुए डॉ संजीव भारती ने कहा कि आंबेडकर सामाजिक न्याय के मसीहा थे. बाबा साहब ने संविधान के रूप में देश को अमूल्य धरोहर प्रदान की है. संविधान के द्वारा सामाजिक तौर पर पिछड़े लोगों को सामाजिक न्याय प्रदान करने के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार ने कहा कि बाबा साहब की प्रासंगिकता बढ़ रही है. हम संविधान का आदर व अनुपालन कर उनके पदचिह्नों पर चल सकते हैं. कार्यपालक पदाधिकारी देवानंद ने कहा कि भारतीय संविधान दुनिया में सबसे विशाल, सबसे अच्छा है. संविधान का अनुपालन हमारा राजधर्म है. वाणिज्य कर पदाधिकारी एसएन पासवान ने कहा कि बाबा साहब ने अस्पृश्यता, उपेक्षा व भेदभाव का दंश झेला, लेकिन उनके लिए देश सर्वोपरि था. इस मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद नसीमा खातून सहित अन्य लोग उपस्थित थे.