बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय बजाज ऑटो ने अपनी बाइक प्लेटिना को नये अवतार में लांच किया है.कंपनी ने इसका नाम प्लेटिना कंर्फटेक दिया है. इससे पहले वाले मॉडल के मुकाबले में 20 प्रतिशत तक कम झटके देने वाली बनाया गया है. इसकी कीमत 46 हजार 327 रुपये रखा गया है.लांचिंग के बाद बुधवार को बेगूसराय ऊलाव स्थित हवाई अड्डा में श्री विनायक बजाज के द्वारा इसका टेस्ट ड्राइव दिया गया.
टेस्ट ड्राइव में जिन्होंने भाग लिया उन्हें श्री विनायक बजाज के प्रबंधक राजू कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया.बजाज प्लेटिना कंर्फटेक में पहले की तुलना में कई सारे एक्स्ट्रा फीचर्स दिये गये हैं.पहले वाले मॉडल से 28 फीसदी ज्यादा लंबी बनायी गयी है बाइक. जिसकी वजह से खराब सड़कों पर भी इसकी परफॉर्मेंस बढ़िया है. इसकी टॉप स्पीड 90 कीमी पीपीएच तक है.हाइटेक फीचर्स के अलावा प्लेटिना कंफर्टेक में 102 सीसी का इंजन दिया गया है. कंपनी का दावा है की नये प्लेटिना को 500 किलोमीटर चलने के बाद ही सर्विस की जरुरत होगी. प्लेटिना रेड,ब्लैक और ब्लू तीन रंगों में लाया गया है.और सेल्फ स्टार्ट फीचर्स के साथ उपलब्ध होगी.