सांस्कृतिक कार्यक्रम करते लोग.
Advertisement
रामजानकी विवाह महोत्सव का समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रम करते लोग. बीहट : विश्वनाथ मंदिर के सियरनिवास में रविवार की रात्रि रामजानकी विवाह धूमधाम से संपन्न हो गया. विवाह के उपरांत मंदिर के प्रांगण में सोमवार को रामकलेवा के तहत दूल्हा राम समेत उनके चारों भाइयों को सखियों के उलाहना व गालियों की बौछार के बीच ज्योनार कराया गया. ज्योनार के तहत […]
बीहट : विश्वनाथ मंदिर के सियरनिवास में रविवार की रात्रि रामजानकी विवाह धूमधाम से संपन्न हो गया. विवाह के उपरांत मंदिर के प्रांगण में सोमवार को रामकलेवा के तहत दूल्हा राम समेत उनके चारों भाइयों को सखियों के उलाहना व गालियों की बौछार के बीच ज्योनार कराया गया. ज्योनार के तहत 56 प्रकार के व्यंजन परोसे गये. रामकलेवा की रस्म अदायगी के दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था.
वहीं आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्र म में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. बीहट विश्वनाथ मंदिर के सियरनिवास में 2 दिसंबर से शुरू हुए 85 वें श्री जानकी विवाह महोत्सव के अंतर्गत कलाकारों ने सुगम संगीत, शास्त्रीय संगीत तथा लोकगीतों से लोगों का काफी मनोरंजन किया.पीठासीन आचार्य राजकिशोर शरणजी ने बताया कि मंगलवार को चौथ-चौथारी का विधि-विधान संपन्न होगा. मौके पर उपेंद्र मिश्र,लता दीदी,अन्नु दीदी,,गंगा दीदी, कनक दीदी, खडग नारायण सिंह, अवध किशोर शुक्ला,राम किशोर शुक्ला,रघुवीर महाराज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement