28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल चोरी करते दो युवक गिरफ्तार

कार्रवाई. सदर डीएसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी, गैलन लदे वाहन जब्त आरपीएफ पोस्ट गढ़हारा के सामने से सभी गाड़ियों को किया गया बरामद गढ़हारा : रेलवे यार्ड गढ़हारा से पेट्रोलियम पदार्थ की वर्षों से हो रही चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.सदर डीएसपी बेगूसराय राजेश कुमार के नेतृत्व में […]

कार्रवाई. सदर डीएसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी, गैलन लदे वाहन जब्त

आरपीएफ पोस्ट गढ़हारा के सामने से सभी गाड़ियों को किया गया बरामद
गढ़हारा : रेलवे यार्ड गढ़हारा से पेट्रोलियम पदार्थ की वर्षों से हो रही चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.सदर डीएसपी बेगूसराय राजेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार की मध्य रात गोपनीय तरीके से की गयी छापेमारी में पुलिस ने चार वाहनों में लदे करीब डेढ़ सौ गैलन सहित दो युवकों को हिरासत में लिया है. सहायक थाना गढ़हारा क्षेत्र के आरपीएफ पोस्ट गढ़हारा के सामने से सभी गाड़ियों को बरामद किया गया. वहीं रेलवे यार्ड गढ़हारा में लगे डीजल से भरी रैक से चोरी करते रंगे हाथ मशीन सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया गया.हालांकि छापेमारी के दौरान कई लोग भाग गये.
छापेमारी दल में डीएसपी के अलावा बेगूसराय नगर थाना निरीक्षक शैलेश कुमार,बरौनी निरीक्षक गजेंद्र प्रसाद सिंह आदि शामिल थे. इस मामले में बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा दिवस निवासी स्व राजेंद्र राय का पुत्र श्रीराम राय और नवल किशोर ठाकुर के पुत्र रजनीश ठाकुर को रंगे हाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. छापेमारी में 50गैलन में करीब दो हजार लीटर डीजल व एक सौ खाली गैलन बरामद किया गया.वहीं सभी गैलन से लदे बीआर09एम5347,बीआर 52 ए 3521,जेएच1एसएफ4064 नंबर की तीन पिकअप वैन और एक बिना नंबर की सफेद टाटा सुमो घटना स्थल से बरामद किया गया.
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी जिससे एक बड़ी सफलता मिली है. डीएसपी के आदेश पर गढ़हारा ओपी अध्यक्ष अमित कुमार ने रविवार को कांड संख्या 437/16 दर्ज किया. बताया जाता है कि रेलवे यार्ड से बड़े पैमाने पर रोज आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मिली भगत से पेट्रोलियम पदार्थ की जमकर चोरी होती है. इससे जुड़ा एक बड़ा नेटवर्क क्षेत्र में काम कर रहा है. बारो,गढ़हारा,हाजीपुर,पिपरा देवस,पकठौल,नोनपुर आदि जिले के करीब एक चौथाई भाग में इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों का जाल बिछा है.कई बार वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी भी हुए हैं.
अब तक तीन लोग का मर्डर भी हुआ है. रेल संपत्ति की रक्षा की जिम्मेवारी आरपीएफ की होती है. लेकिन आरपीएफ पोस्ट के सामने से इतनी बड़ी मात्रा में सामान व वाहन को पुलिस के द्वारा रंगे हाथ जब्त करना चर्चा का विषय बना है. इधर आरपीएफ गढ़हारा निरीक्षक सुशील कुमार ने घटना के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की है.
तेल की चोरी में गिरफ्तार कारोबारी व बरामद चोरी का तेल.
वरीय अधिवक्ता के नाम से हुआ सड़क का नामकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें