27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के निर्माण के लिए आनन फानन में गिरायी गयीं ईंटें

योजना की राशि से चिमनी चलाने की जांच शुरू खबर छपने के बाद मामले पर डीएम ने लिया संज्ञान बेगूसराय : जिले के सदर प्रखंड की नीमा पंचायत में चौदहवीं वित्त आयोग योजना की राशि से ‘चिमनी ईंट भट्टा’ चलाने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. ज्ञात हो कि 25 नवंबर को समाचार […]

योजना की राशि से चिमनी चलाने की जांच शुरू

खबर छपने के बाद मामले पर डीएम ने लिया संज्ञान
बेगूसराय : जिले के सदर प्रखंड की नीमा पंचायत में चौदहवीं वित्त आयोग योजना की राशि से ‘चिमनी ईंट भट्टा’ चलाने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. ज्ञात हो कि 25 नवंबर को समाचार पत्र ‘प्रभात खबर’ में इससे जुड़ी खबर प्रकाशित होने के बाद से ही सरकारी राशि का निजी व्यवसाय में उपयोग करने वालों व्यक्तियों में हड़कंप मचा हुआ है. खबर छपने के बाद जहां उक्त योजना की राशि से पीसीसी सड़क बनाने हेतु रविवार की सुबह से ही ईंट गिराने का कार्य आरंभ हो गया. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने भी जांच शुरू कर दी है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो बेगूसराय डीएम मो नौशाद युसुफ ने मामले की जांच हेतु अधिकारियों की टीम का गठन कर स्थलीय जांच का आदेश देकर दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने नीमा पंचायत में योजनाओं की जुड़ी फाइलों और स्थलीय जांच की. जांच में कार्य स्थल पर कुछ नहीं देख बिफर पड़े. अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी वार्ता कर कार्रवाई का भरोसा दिया. उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षरित आवेदन जिलाधिकारी को दिया था, जिसमें कहा गया था कि पंचायत में 14वीं वित्त आयोग के तहत पीसीसी सड़क बनाने हेतु लगभग नौ लाख का प्राक्कलन तैयार किया गया. इसमें पहले 75 सौ रुपये अग्रिम निकासी हुई. इसके कुछ दिनों के बाद लगभग चार लाख रुपये की निकासी की गयी. परंतु धरातल पर ईंट के एक टुकड़े भी नहीं गिरे. आरोप था कि पंचायत में सर्वोच्च पद पर नव निर्वाचित एक जनप्रतिनिधि के पुत्र द्वारा ही योजना की राशि का चिमनी भट्टा संचालन में उपयोग किया जा रहा है. प्रशासन को दिये गये आवेदन में ग्रामीण राजेश कुमार सिंह, मनोहर महतो, संजीव महतो, पप्पू पासवान सहित कई अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं. मौके पर जांच अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट को वरीय पदाधिकारियों को सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें