बलिया : थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार लालदयारा में शुुक्रवार की देर रात दीया गिरने के कारण आग लग गयी. इससे एक ही परिवार के पांच घर जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि इस घटना में लालदयारा के रूदल यादव,यान यादव, राजकिशोर यादव, रामकिशोर यादव व नंद किशोर यादव का घर जल कर राख हो गया. आग लगने के कारण घर में रखे लाखों की फर्निचर,कपड़ा,बरतन सहित कई उपयोगी सामान जल गया. पीडि़तों ने बताया कि मध्य रात्रि में घर के सभी सदस्य सोये थे,
तभी अचानक आग की लपटें देख बाहर की ओर भागे. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.घटना की सूचना मिलने के बाद शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र विवेक ने उक्त गांव जाकर पीडि़त परिवारों से मिलकर तत्काल पंद्रह किलो चूड़ा, एक थाली,ग्लास, लोटा, कटोरा,चीनी,नमक,मोमबत्ती व सलाई का वितरण किया. इस मौके पर श्री विवेक ने बलिया प्रशासन से पीडि़त परिवारों को अविलंब सरकारी सहायता देने की मांग की.