अपनी मांगों को ले कैंिटन चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
Advertisement
तीसरे दिन भी अनशन जारी रहा
अपनी मांगों को ले कैंिटन चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका कोई अधिकारी भूख हड़ताल में शामिल लोगों की सुधि लेने नहीं आये बेगूसराय : अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा खेग्रामस के बैनर तले डंडारी अंचल विशनपुर के 30 महादलित परचाधारियों के द्वारा जमीन पर दखल दिलाने को लेकर समाहरणालय के समक्ष आज […]
कोई अधिकारी भूख हड़ताल में शामिल लोगों की सुधि लेने नहीं आये
बेगूसराय : अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा खेग्रामस के बैनर तले डंडारी अंचल विशनपुर के 30 महादलित परचाधारियों के द्वारा जमीन पर दखल दिलाने को लेकर समाहरणालय के समक्ष आज तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रहा. लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी भूख हड़ताल में शामिल महादलित की सुधि लेने नहीं आये. जबकि परचाधारी इस संकल्प के साथ हड़ताल में शामिल हैं कि जब तक हमें परचे की जमीन पर दखल नहीं होगा. हमलोग समाहरणालय द्वार नहीं छोड़ेंगे. इस मुद्दे को लेकर माले जिला सचिव दिवाकर कुमार के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला गया.
कैटिंन चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर खेग्रामस जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा, डॉ यू चंद्रा, डॉ राजेश श्रीवास्तव ने भूख हड़ताल में शामिल लोगों का माला पहना कर आंदोलन के निर्णायक मंजिल तक डटे रहने का आह्वान किया. माले के जिला सचिव दिवाकर ने गरीबों के प्रति प्रशासनिक उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार गरीबों को जमीन देने या परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने में विफल है. डंडारी अंचल के 30 महादलित परचाधारियों की जमीन पर स्थानीय दबंगों ने कब्जा कर रखा है. जिसे उच्च न्यायालय ने अवैध करार दिया है. बावजूद दबंगों के प्रभाव में आकर अधिकारियों का महादलितों को जमीन पर दखल दिलाने में आनाकानी की जा रही है. मौके पर द्रोपति देवी, गंडोरी देवी, दुलो देवी, सरस्वती देवी, रामविलास रजक, अकल मोची, सोमन सदा, चुनचुन मोची आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement