बेगूसराय में व्यवसायियों का मौन जुलूस
Advertisement
व्यवसायी हत्याकांड के विरोध में बंद रहा बाजार
बेगूसराय में व्यवसायियों का मौन जुलूस हत्याकांड के िवरोध में सांसद भोला सिंह के नेतृत्व में व्यवसायियों का मौन जुलूस. बेगूसराय (नगर) : जिले के चर्चित व्यवसायी सह पूर्व पार्षद पति विपिन साह हत्याकांड के विरोध में बुधवार को व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर मौन जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व स्थानीय सांसद डॉ भोला सिंह […]
हत्याकांड के िवरोध में सांसद भोला सिंह के नेतृत्व में व्यवसायियों का मौन जुलूस.
बेगूसराय (नगर) : जिले के चर्चित व्यवसायी सह पूर्व पार्षद पति विपिन साह हत्याकांड के विरोध में बुधवार को व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर मौन जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व स्थानीय सांसद डॉ भोला सिंह ने किया. शहर के हर-हर महादेव चौक से यह मौन जुलूस निकला और मेन रोड होते हुए समाहरणालय चौक पहुंचा.
जुलूस में शामिल व्यवसायी हत्याकांड को लेकर आक्रोशित थे. ज्यादातर दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं. कर्पूरी स्थान चौक के पास की एक भी दुकान नहीं खुली. सैकड़ों की संख्या में व्यवसायियों ने मौन जुलूस में भाग लेकर जिला पुलिस प्रशासन से शहर में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. इस मौके पर सांसद डॉ भोला सिंह
व्यवसायी हत्याकांड के…
ने डीएम से मुलाकात कर कहा कि बेगूसराय एक बार फिर अपराधियों की गिरफ्त में है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. विपिन साह की हत्या मात्र एक व्यवसायी की हत्या नहीं है. मेन रोड में देर शाम तक भीड़ रहती है. अगर पुलिस गश्त कर रही होती, तो अपराधी घटना के बाद हथियार लहराते हुए मार्केट होकर फरार नहीं हो जाते. सांसद ने डीएम से कहा कि कानून के सीने में गोली लगी है. आप इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करें. इस मौके पर व्यवसायी प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement