महादलित बस्ती में हुई आम आदमी पार्टी की बैठक
Advertisement
महादलितों को सपने दिखा रही सरकार: वीरेंद्र
महादलित बस्ती में हुई आम आदमी पार्टी की बैठक नीमाचांदपुरा : आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक वीरेंद्र कुमार साहू ने कहा कि समाज के निचले पायदान से आने वाले महादलितों के उत्थान के हसीन सपने केंद्र व राज्य की सरकारें दिखा रहीं हैं. शासन-प्रशासन की उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण महादलित बस्तियों में आज तक […]
नीमाचांदपुरा : आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक वीरेंद्र कुमार साहू ने कहा कि समाज के निचले पायदान से आने वाले महादलितों के उत्थान के हसीन सपने केंद्र व राज्य की सरकारें दिखा रहीं हैं. शासन-प्रशासन की उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण महादलित बस्तियों में आज तक न बिजली, न सड़क और न ही शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था की जा सकी है.
वे रविवार को बेगूसराय सदर प्रखंड क्षेत्र की बनद्वार पंचायत स्थित वार्ड एक, दो, तीन महादलित बस्ती में आम आदमी पार्टी के बैनर तले आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री साहू ने कहा कि महादलितों को शौचालय योजना का भी लाभ नहीं मिला है. इस बस्ती में स्कूल है. पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति होती है.
शिकायत है कि कागज पर ही एमडीएम व छात्रवृत्ति बंटती है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महादलितों का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के लिए होता आ रहा है. वोट खत्म होने के बाद इनकी समस्याओं की ओर कोई झांकने तक नहीं पहुंचते हैं. छात्र नेता व नींगा (बरौनी ) के युवा पंसस मो तौकीर आलम ने कहा कि तीन डिसमील भूमि देने की सरकारी घोषणाएं महादलित बस्ती में डपोरशंखी साबित हुई. केंद्र व राज्य सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में आंदोलन किया जायेगा. महादलितों ने एक स्वर में हक व अपने अधिकार के लिए लड़ाई तेज करने का निर्णय लिया.
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष टेंटू सदा, मो जाहिर, बहोर सदा, ढ़ालो सदा, अक्षयलाल सदा, रामउदय सदा, सुरेश सदा आदि उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement