दलसिंहसराय : एनएच 28 स्थित थानाक्षेत्र के सरदारगंज चौक स्थित मंदिर के समीप शनिवार की सुबह कोचिंग के लिए दलसिंहसराय पहुंची छात्रा के बस से उतरते ही एक अज्ञात युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. साथ ही उसके जबरन अपनी ओर खींचने लगा़ इसे देख छात्रा के हल्ला करने पर पहुंचे उसके भाई व स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को धर दबोचा.
साथ ही उसकी धुनाई करते हुए थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. मामले को लेकर बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाने के भगवानपुर निवासी छात्रा ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस के समक्ष पूछताछ में धराये युवक ने खुद को बेगूसराय के तेघरा का रहने वाला चंद्रदेव यादव का पुत्र अजय कुमार बताया है.