27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएच 55 को किया जाम

आक्रोिशत लोगों ने चार घंटे तक जाम की सड़क एसएच 55 के दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड के कंकौल गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने जनाधिकार पार्टी के बैनर तले सड़क की मांग को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय के पास शुक्रवार को एसएच 55 बेगूसराय-रोसड़ा पथ को जाम कर दिया. […]

आक्रोिशत लोगों ने चार घंटे तक जाम की सड़क
एसएच 55 के दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार
नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड के कंकौल गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने जनाधिकार पार्टी के बैनर तले सड़क की मांग को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय के पास शुक्रवार को एसएच 55 बेगूसराय-रोसड़ा पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर विरोध प्रदर्शन भी किया.
प्रदर्शन कर रहे लोग सदर बीडीओ और सीओ पर मनमानी रवैया अपनाने का आरोप लगा रहे थे. इन लोगों ने बताया कि वर्षों से गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क को बंद करने की साजिश बीडीओ और सीओ कर रहे हैं. इस आंदोलन का नेतृत्व जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष अंजय कुमार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा.
लगभग चार घंटे सड़क जाम रहने से एसएच 55 के दोनों तरफ दर्जनों वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. कुछ वाहन चिलिमल-छपकी होते हुए बागवाड़ा के रास्ते बेगूसराय जा रहे थे और इसी रास्ते से आ भी रहे थे. काफी देर तक सड़क जाम रहने के कारण राहगीरों को फजीहत का सामना करना पडा. आने-जाने वाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सूचना पाकर सदर बीडीओ रविशंकर कुमार, मुफसिल थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम सहित अन्य अधिकारियों ने लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया. बीडीओ ने लोगों की मांग पूरी करने का आश्वसन देते हुए कहा कि उक्त सड़क को बंद नहीं किया जायेगा. दूसरी सड़क भी बनने में कोई रुकावट नहीं डालें.
इस पर लोगों ने अपनी सहमति जताते हुए जाम समाप्त कर दिया. इसके बाद एसएच 55 पर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ. तब जाकर राहगीरों ने राहत की सांस ली. आंदोलनकारियों में मुख्य लोगों में छात्र नेता समीर कुमार, रूपेश कुमार, प्रदीप कुमार, बिरजू कुमार, रंधीर कुमार, दिनेश कुमार आदि आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें