काला धन को लेकर मोदी का सपना होगा साकार: वीरेश
बेगूसराय(नगर) : पीएम मोदी ने काला धन को लेकर जो देश की जनता के सामने वादा किया था. उसका अब साकार रूप दिखाई पड़ेगा. उक्त बातें समाहरणालय चौक पर भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिये गये फैसले के समर्थन में हवन कार्यक्रम को संबोधित करते युवा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहीं.
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रंधीर कुमार उर्फ मिंटू ने भी लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर कार्यक्रम में उप संयोजक ब्रजेश कुमार ने कहा कि अब तो दिन दूर नहीं जब भारत फिर से सोने की चिडि़या कहलायेगी. पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ युवाओं ने इस हवन कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में शशिकांत, नवनीत कुमार, रवि कुमार, रू पेश कुमार, सघन कुमार, गौरव, अजय कुमार, पुष्पेश कुमार, चिंटू कुमार, अमित समेत अन्य लोग उपस्थित थे.