बेगूसराय (नगर) : पूर्व मध्य रेल के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के साथ गैलेक्सी सभागार पटना में विभागीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक, सदस्य पूर्व मध्य रेलवे संजय कुमार सहित रेलवे के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक में जेडयूआरसीसी के सदस्य संजय सिंह ने अपनी 13 सूत्री मांगों को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के समीप रखा. जेडआरयूसीसी के सदस्य श्री कुमार ने बैठक में महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारी पर बिफरते हुए कहा कि आपलोगों की टाल -मटोल की रणनीति नरेंद्र मोदी के रेलवे परियोजनाओं को पूरा करने में बाधक का काम कर रही है. आम रेलयात्री की सुविधा पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. जेडआरयूसीसी के सदस्य संजय कुमार ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि बेगूसराय स्टेशन को ए ग्रेड में शामिल किया जाये. बेगूसराय स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर तीन को तत्काल चालू किया जाये.
युद्ध स्तर पर बेगूसराय स्टेशन में स्टेविलंग लाइन बिछायी जाये. बेगूसराय स्टेशन के उत्तर साइकिल स्टैंड व बुकिंग ऑफिस खोला जाये. बरौनी बाइपास में कोशी का ठहराव दी जाये. बरौनी बाइपास में प्लेटफॉर्म नंबर दो बनाया जाय सहित कई नयी ट्रेन को बेगूसराय से चालू करने की मांग की गयी. इस मौके पर रेल अधिकारियों ने सदस्य के द्वारा उठाये गये सवालों पर जवाब देते हुए विभागीय स्तर पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया.