बलिया : प्रखंड क्षेत्र के लखमिनिया गांव में बाल दिवस के अवसर पर फूल चौक पर एडमायर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी का उद्घाटन सोमवार को किया गया. उद्घाटन मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ चौधरी शरफुद्दीन ने किया. कहा कि ये गर्व की बात है कि यहां प्रोफेशनल कोर्स के लिए एक कॉलेज की स्थापना हुई है, जहां छात्र बीजेएमसी, बीबीए, बीसीए और बी लिस का कोर्स कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कॉलेज में हर प्रकार की सुविधा छात्रों को मिलेगी.. कॉलेज के डायरेक्टर तंजीलुर रहमान और प्राचार्य मो खालिद अनवर ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सामाजिक विकास पर भी जोर दिया जाता है. बाल दिवस के अवसर पर कॉलेज में छात्रों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
छात्रों ने रजिस्ट्रार डॉ चौधरी शरफुद्दीन से कई सवाल भी पूछे, जिनका उन्होंने जवाब देते हुए मार्गदर्शन किया. सवाल पूछने वाले छात्रों में हेरम आफरीन, सबाहत जावेद, नवाजुल आरफीन, हबीबुल्लाह आदि शामिल हैं.कॉलेज के सेक्रेटरी नवाज शरीफ ने बताया कि कॉलेज में छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा हर हाल में प्रदान की जायेगी. मौके पर मतीनउद्दीन, इब्राहिम मोनीब, गुलाम मुस्तफा, शारिक मतीन, खुर्शीद अनवर, जावेद अखतर, अब्दुल्लाह, अशर हमीदी, डॉ शमीम आफाक आदि मौजूद थे.