बेगूसराय : नगर निगम चुनाव 2016 वार्ड नंबर 35 के अभ्यर्थी सुनील सिंह पिता राम उदित सिंह (पोखडि़या) द्वारा गलत ब्यौरा देने के मामले में सदर एसडीओ ने नोटिस जारी किया है.
जारी नोटिस में अभ्यर्थी सुनील सिंह को 15 नवंबर को अनुमंडल कार्यालय में मामले की सुनवाई में साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि पोखड़िया निवासी अनवारूल हक ने निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर अभ्यर्थी सुनील सिंह के द्वारा गलत ब्यौरा देकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था. निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ ने यह कार्रवाई शुरू की है.