Advertisement
विरोध करने पर अपराधियों ने की फायरिंग
अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस कर रही छापेमारी घायल यात्री समस्तीपुर जिले के बिशनपुर बंदे गांव का रहने वाला गढ़पुरा : पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अापराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रतिदिन अपराधियों के द्वारा छिनतई, मारपीट, गोलीबारी, दुष्कर्म जैसी घटनाएं […]
अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
घायल यात्री समस्तीपुर जिले के बिशनपुर बंदे गांव का रहने वाला
गढ़पुरा : पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अापराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रतिदिन अपराधियों के द्वारा छिनतई, मारपीट, गोलीबारी, दुष्कर्म जैसी घटनाएं घट रही है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
हालांकि पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर जिले में विशेष पुलिस अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद भी कई थाना क्षेत्रों में अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बने हैं.
गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर- दौलतपुर पथ पर गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने नदिया हिदी के समीप हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट के दौरान विरोध करने पर एक बाइक सवार को गोली मार घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार घायल यात्री समस्तीपुर जिले के बिशनपुर बंदे गांव का रहने वाला था. वह रोसड़ा स्थित एसकेएस माइक्रो फाइनेंस के भारत फाइनेंसियल लिमिटेड कंपनी के फील्ड असिस्टेंट प्रदीप कुमार है जो क्षेत्र के रामपुर रजवा गांव से लोगों को ट्रेनिंग देकर लौट रहा था. इस क्रम में पहले से घात लगाये अपराधियों ने फायरिंग कर दी. गोली उसके पैर में जा लगी. इसके बाद वह वहीं सड़क पर गिर गया और लोगों को आते जाते देख अपनी जान की गुहार लगायी .
किसी राहगीर के उक्त घायल व्यक्ति को किसी तरह थाने तक पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर देख बेगूसराय ले जाया गया. इधर गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही गढ़पुरा थाने के अनि शर्मानद यादव ,सअनि राजीव कुमार ,छौड़ाही ओपी अध्यक्ष सर्वजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच उस जगह खोजबीन की .घटना स्थल से दो जोड़ा चप्पल एवं एक लाठी बरामद की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां काफी बढ़ गयी है.
प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की धर- पकड़ के लिये जगह जगह छापेमारी की जा रही है.बहुत जल्द इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement