11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1800 पाउच देशी शराब के साथ पिकअप गाड़ी जब्त

जांच में जुटी पुलिस, शराब के विरोध में चलाया जा रहा विशेष अभियान बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर रामनगर में पुलिस ने गुरुवार को देशी शराब के 1800 पाउच के साथ बीआर 09 एच /0 179 नंबर की एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष अली […]

जांच में जुटी पुलिस, शराब के विरोध में चलाया जा रहा विशेष अभियान

बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर रामनगर में पुलिस ने गुरुवार को देशी शराब के 1800 पाउच के साथ बीआर 09 एच /0 179 नंबर की एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि विष्णुपुर के रामनगर के स्थानीय लोगों ने फोन कर सूचना दिया था कि एक पिकअप गाड़ी सुबह से लगी हुई है.और इस गाड़ी से शराब की गंध आ रही है.जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहूंच कर तलाशी लेना शुरू कर दिया.
तलाशी के क्रम में पिकअप गाडी से देशी शराब के 1800 पाउच निकाला गया.सभी देशी शराब झारखंड के द्वारा निर्मित किया गया था.जिसका बाजार मूल्य लगभग 90 हजार रुपये है.नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि पिकअप गाड़ी में बड़े से शातिर अंदाज में देशी शराब को रखा गया था.गाड़ी के पीछे लगे निचले लोहे को ऊपर से बेल्डिंग करके एक खटाल को बनाया गया था.और फिर ऊपर से एक लोहे के चादर से उसे ढक कर देशी शराब को रखा गया था.पुलिस की भनक तक नहीं लगे इसलिए इस व्यवस्था को शराब ले जाने के लिए बनाया गया था.गाड़ी की जांच के क्रम में पाया कि पिकअप गाड़ी का मालिक वीरपुर थाना अंतर्गत मैदा बभनगामा निवासी मो मोकिम की है.
वहीं इस संबंध में विष्णुपुर राम नगर निवासी ने बताया कि लगातार कई दिनों से ये पिकअप गाड़ी यहां पर लगायी जाती है.और फिर एक घंटे के बाद वापस चली जाती है.स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दिन दीवाली के समय भी यह गाड़ी यही लगी थी.वहीं नगर थानाध्यक्ष ने बताया की गाड़ी के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस घटना में गाड़ी के मालिक की तो संलिप्तता तो नहीं है. पुलिस पूरे मामले की गहन अनुसंधान में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें