बखरी : बखरी प्रखंड के युवा लोक जनशक्ति पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह को बखरी क्षेत्र में शिक्षा की चौपट व्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और सुधार की मांग की है. लोजपा युवा नेता पंकज पासवान ने सांसद से कहा कि बखरी प्रखंड के अधिकांश विद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था चौपट हो गयी है.
शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं . शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई नहीं होती है. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के राटन स्कूल का जिक्र करते हुए कहा कि राटन मध्य विद्यालय में 2015-16 की छात्रवृति राशि अब तक नहीं मिलने और और वही नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बभाइन में चार माह से मध्याह्न भोजन बच्चों को नहीं दिये जाने पर कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी तक कई बार लिखित शिकायत कि है किन्तु कोई कार्रवाई नही की गयी है . इस ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने कार्रवाई करने का अाश्वासन दिया है .