बेगूसराय : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस द्वारा चार घंटे में दो बार हिरासत में लिये जाने के विरोध में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सदस्यों ने संगठन के मुंगेर प्रमंडल संयोजक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया.यह विरोध संगठन के सदस्यों के द्वारा आगामी 15 दिनों तक किया जायेगा.
संगठन के अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अपनी मांगों की केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति नहीं मिलने पर पूर्व सैनिक ने आत्महत्या की. इस विषम परिस्थिति में मृतक के परिजनों से मिलने पर रोक लगाना संविधान ही नहीं, मानवता को शर्मसार करता है.श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के इस गलत नीति के विरोध में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा लगातार 15 दिनों तक काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
जिला संयोजक रामानंद सिंह ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. कांग्रेस नेता सुबोध प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता इसके विरोध में आंदोलन चलायेंगे.