अगिआंव : थाना क्षेत्र के पोसवा गांव में खाना बनाने के क्रम में आग की चपेट में आने से एक 20 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पोसवा गांव की बसंती देवी शुक्रवार को खाना बना रही थी कि अचानक आग की लपटें उसकी शरीर पर पड़ीं और बुरी तरह जख्मी हो गयी. इसके बाद इन्हें आरा हॉस्पिटल में भरती कराया गया.
उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. पटना जाते समय रास्ते में कोईलवर में उसकी मौत हो गयी. मृतक के पति का नाम अनुज सिंह था. गड़हनी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.