कार्रवाई . थर्मल पावर के ठेकेदार की हत्या की बना रहा था योजना, कारबाइन बरामद
Advertisement
शुटरवा समेत दो अपराधी गिरफ्तार
कार्रवाई . थर्मल पावर के ठेकेदार की हत्या की बना रहा था योजना, कारबाइन बरामद छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अजीत कुमार उर्फ शूटरवा और उसके सहयोगी बिहारी मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय पुलिस ने कुख्यात अपराधी अजीत सिंह उर्फ शुटरवा को अपने सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. […]
छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अजीत कुमार उर्फ शूटरवा और उसके सहयोगी बिहारी मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय पुलिस ने कुख्यात अपराधी अजीत सिंह उर्फ शुटरवा को अपने सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुख्यात अपराधी अजीत सिंह उर्फ शुटरवा अपने सहयोगी बिहारी मिश्रा के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ मल्हीपुर दियारा में रुका हुआ है.
इसके बाद एसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अजीत कुमार उर्फ शुटरवा और उसके सहयोगी बिहारी मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि मल्हीपुर दियारा में छापेमारी के दौरान पुलिस पर शुटरवा और उसके सहयोगी के द्वारा फायरिंग की गयी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपराधियों पर तीन राउंड गोली चलायी और बिना हताहत के दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया .अपराधियों की फायरिंग से पुलिस को चार खोखा भी बरामद हुआ.
बरौनी थर्मल के ठेकेदार की हत्या के लिए बना रहा था योजना : एसपी श्री मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार शूटरवा हाल ही में जमानत पर छुटा था और अपने सहयोगी के साथ मिलकर थर्मल के ठेकेदार मनीष सिंह की हत्या का पूर्ण योजना तैयार कर चुका था.और वो इस हत्या को अंजाम जल्द ही देने वाला था.
डबल हत्याकांड का मास्टर माइंड था शूटरवा
पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने बताया कि बीहट एफसीआइ थाना क्षेत्र में दादा और पोते की हत्या कुछ दिन पूर्व ही शुटरवा और उसके सहयोगी ने किया था. सोये हुए अवस्था में दादा और पोते को खींच कर बहार ले गया और हत्या कर दी. इस हत्या के बाद से ही शुटरवा फरार चल रहा था.
जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
छापेमारी में बरामद हथियार
कारबाइन 1
मैगजीन 2
ऑटोमैटिक पिस्टल 4
देशी पिस्टल 7
9 एमएम गोली 25
7.65 एमएम गोली 08
. 315 गोली 1
. 303 गोली 1
छापेमारी में मौजूद पुलिसकर्मी
अपर पुलिस अधीक्षक,अभियान कुमार मयंक,चकिया ओपी अध्यक्ष राजरतन, एफसीआइ ओपी अध्यक्ष शैलेश कुमार,जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी,सिपाही प्रमोद कुमार समेत कई सशस्त्र बल शामिल थे.पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि कुख्यात अपराधी अजीत कुमार उर्फ शुटरवा पर हत्या,हत्या का प्रयास,रंगदारी सहित 36 मामले दर्ज हैं.उन्होंने बताया कि पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.और बहुत बड़े हथियार का जखीरा भी बरामद किया गया है. इस छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement