गढ़हारा/बेगूसराय : सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत शनिवार को स्कूली छात्रा नंदनी कुमारी का शव उसके घर परिसर के झाड़ी में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृत छात्रा के माता-पिता व पुत्रों के बीच कोहराम मच गया. पिता बृजनंदन दास व पत्नी शव देखते ही चीत्कार मारने लगे.
पति-पत्नी के क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया. इस दौरान मौजूद लोग पीडि़त माता-पिता को समझाने की कोशिश कर रहे थे.मृत छात्रा का भाई भी रोते- रोते बेहाल था. एकलौती पुत्री की हत्या के बाद उसकी मां चीत्कार मार कह रही थी कि अब हमरा के कहतै मम्मी,अब हम दुलरु आ बेटी के केना खिलैबै खाना हो बाबू. उक्त लड़की की मां विलख-विलख कर प्रशासन से हम्मर बेटी के हत्यारा के मांफ नैय करबैय की मांग कर रही थी. पीडि़त पिता बृजनंदन दास ने भी श्वान दस्ता से जांच कराने की मांग सदर डीएसपी राजेश कुमार से की.
छात्रा हत्याकांड की क्षेत्र में चौतरफा निंदा की जा रही है. लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर आपसी विवाद में अपरधियों ने मासूम छात्रा को क्यों निशाना बनाया. वहीं दूसरी ओर छात्रा हत्याकांड के बाद पूरे इलाके समेत विद्यालय के आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.