11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दुलरुआ बेटी के केना खाना खिलैबै हो…

गढ़हारा/बेगूसराय : सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत शनिवार को स्कूली छात्रा नंदनी कुमारी का शव उसके घर परिसर के झाड़ी में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृत छात्रा के माता-पिता व पुत्रों के बीच कोहराम मच गया. पिता बृजनंदन दास व पत्नी शव देखते ही चीत्कार मारने लगे. पति-पत्नी […]

गढ़हारा/बेगूसराय : सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत शनिवार को स्कूली छात्रा नंदनी कुमारी का शव उसके घर परिसर के झाड़ी में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृत छात्रा के माता-पिता व पुत्रों के बीच कोहराम मच गया. पिता बृजनंदन दास व पत्नी शव देखते ही चीत्कार मारने लगे.

पति-पत्नी के क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया. इस दौरान मौजूद लोग पीडि़त माता-पिता को समझाने की कोशिश कर रहे थे.मृत छात्रा का भाई भी रोते- रोते बेहाल था. एकलौती पुत्री की हत्या के बाद उसकी मां चीत्कार मार कह रही थी कि अब हमरा के कहतै मम्मी,अब हम दुलरु आ बेटी के केना खिलैबै खाना हो बाबू. उक्त लड़की की मां विलख-विलख कर प्रशासन से हम्मर बेटी के हत्यारा के मांफ नैय करबैय की मांग कर रही थी. पीडि़त पिता बृजनंदन दास ने भी श्वान दस्ता से जांच कराने की मांग सदर डीएसपी राजेश कुमार से की.

छात्रा हत्याकांड की क्षेत्र में चौतरफा निंदा की जा रही है. लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर आपसी विवाद में अपरधियों ने मासूम छात्रा को क्यों निशाना बनाया. वहीं दूसरी ओर छात्रा हत्याकांड के बाद पूरे इलाके समेत विद्यालय के आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

स्कूली छात्र-छात्राओं में शोक की लहर :उत्क्रमित मध्य विद्यालय आशिफपुर की कक्षा दो की छात्रा सात वर्षीया नंदनी कुमारी की अपहरण कर निर्मम हत्या किये जाने से स्कूली बच्चों व शिक्षकों के बीच शोक की लहर छा गयी. शोकसभा कर गहरी संवेदना व्यक्त की गयी . मौके पर समिति अध्यक्ष सह नगर पार्षद शिवजी कुमार,एचएम जगदीश शर्मा,अरुण कुमार,संगीता कुमारी,समाजसेवी सुबोध मेहता,राकेश सिन्हा,पार्षद धर्मेंद्र कुमार सिंह,गोपीनाथ साह ,अनिल सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की.
पुलिस कर रही है छापेमारी:छात्रा नंदनी हत्याकांड के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जिन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया है. उसमें महेश दास, गणेश दास एवं मुकेश दास शामिल है. ज्ञात हो कि तीनों गिरफ्तार नंदनी हत्याकांड में नामजद अभियुक्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें