बेगूसराय (नगर) : लोहियानगर ओपी क्षेत्र के सुह्वदनगर में चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बना कर लगभग आठ लाख की संपत्ति पर अपना हाथ साफ कर दिया है.मिली जानकारी अनुसार लोहियानगर निवासी प्रेमनारायण झा के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है.इस बाबत प्रेम नारायण झा की पत्नी शबनम कुमारी ने लोहियानगर थाने में लिखित आवेदन दिया है.
गृहस्वामी प्रेमनारायण झा ने बताया कि उसकी पत्नी शबनम कुमारी समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड में पर्यवेक्षिका के पद पर कार्यरत हैं.17 अक्तूबर सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ समस्तीपुर गये थे एवं पुन: वे लोग 19 अक्तूबर की शाम में घर पर पहुंचे. घर पर पहुंचने के साथ ही उन्होंने देखा की घर का मेन दरवाजा टूटा है.जब घर में प्रवेश किये तो,सभी रूम का भी दरवाजा टूटा था,और घर का पूरा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था.