बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर रविवार को रात में जीआरपी की टीम ने 13185 अप गंगा सागर एक्सप्रेस में रेलयात्रियों के सामान की चोरी करने की योजना बनाते दो शातिर लिफ्टर को औजार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाने में गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में रेल थाना बरौनी में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कांड संखया-105/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने बरौनी जंकशन पर खड़ी गंगा सागर एक्सप्रेस में चोरी करने की योजना बनाते हुए दो शातिर लिफ्टर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गिरफ्तार लिफ्टर के पास से चेन कटर और ब्लेड भी बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान बेगूसराय फुलबड़िया थाना क्षेत्र के दीनदयाल रोड निवासी मो शहजाद तथा लखीसराय विद्यापीठ निवासी मुकेश यादव के रूप में किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर लिफ्टर को खदेड़ कर दुलरूआ धाम पोखर के निकट से गिरफ्तार किया गया है.
रेल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. ज्ञात हो कि इन दिनों बरौनी जंकशन में लिफ्टरों की संख्या में इजाफा हुआ है. नतीजा है कि सफर करने वाले लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. रेल पुलिस के द्वारा भी इन दिनों लिफ्टरों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.