बीहट (बेगूसराय) : एफसीआइ ओपी क्षेत्र के मल्हीपुर भिट्ठा के समीप मियां टोली जानेवाले रास्ते पर शनिवार रात अपराधियों ने दादा-पोते की गोली मार कर हत्या कर दी. रविवार की अहले सुबह दोनों शवों के मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि हथियार से लैस अपराधियों ने दोनों को देर रात घर से ले जाकर सिर में गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गये.
घटनास्थल पर मिली लाशों में युवक का हाथ गमछा से पीछे की अोर बंंधा हुआ मिला. मामले की जानकारी मिलते ही एफसीआइ ओपी प्रभारी शैलेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटनास्थल पर मौजूद बीहट नगर पर्षद क्षेत्र के सूदी स्थान निवासी व पूर्व थर्मलकर्मी रामचरित्र ठाकुर ने शवों की शिनाख्त की. उन्होंने मृतकों की पहचान उत्तर दिनाजपुर (बंगाल) जिले के विक्रम थाना क्षेत्र के छोटी सुहार निवासी राजेंद्र ठाकुर (68 वर्ष) और उनका पोते नकूल ठाकुर (22 वर्ष) के रूप में की.
उन्होंने बताया कि राजेंद्र ठाकुर रिश्ते में उनके साढ़ू लगते थे. गत शुक्रवार की शाम उनके साढू अपनी पत्नी व पोते के साथ वैवाहिक कार्य के सिलसिले में यहां आये हुए थे. पुलिस ने दादा व पोते के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मौके पर बरौनी थाना इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह, चकिया ओपी प्रभारी राज रतन और जीरोमाइल ओपी प्रभारी अजय कुमार अजनबी भी मौजूद थे.