अपराध की बना रहा था योजना
Advertisement
लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
अपराध की बना रहा था योजना गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई भगवानपुर : पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा दुर्गा मेला से मोख्तियारपुर निवासी रितेश […]
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
भगवानपुर : पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा दुर्गा मेला से मोख्तियारपुर निवासी रितेश कुमार उर्फ बंबू को थाना अध्यक्ष चंद्रमणि ने एक लोडेड पिस्तौल एवं दो गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना अध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि रितेश हथियार लेकर मेले में दहशत फैलाना चाहता था. बताया जाता है कि उक्त अपराधी अन्य तीन युवकों के साथ मेले में अपराध की योजना बना रहा था. जिसकी भनक पुलिस को लग गयी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर उक्त अपराधी को हथियार के साथ धर दबोचा. हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही तीन युवक भागने में सफल रहे.
भागने वाले युवक बरुण महतो ,रविंद्र महतो, विलायती महतो आदि शामिल हैं. फरार होने वाले अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की टीम छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम अपराधियों के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
इस छापेमारी में जे एस आइ ललित भूषण सहित पुलिस बल शामिल थे. ज्ञात हो कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर भगवानपुर प्रखंड में इन दिनों सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement