28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल-बाल बचे 22 बच्चे घटना. मैजिक व मार्शल जीप के बीच हुई टक्कर

तीन बच्चे आंशिक रूप से हुए घायल बेगूसराय(नगर) : सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित तहिती होटल के समीप बुधवार को स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे मैजिक गाड़ी व मार्शल जीप के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें मैजिक पर सवार सभी 22 बच्चे बाल-बाल बच गये.तीन बच्चों को इस दौरान चोटें लगी. […]

तीन बच्चे आंशिक रूप से हुए घायल

बेगूसराय(नगर) : सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित तहिती होटल के समीप बुधवार को स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे मैजिक गाड़ी व मार्शल जीप के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें मैजिक पर सवार सभी 22 बच्चे बाल-बाल बच गये.तीन बच्चों को इस दौरान चोटें लगी. बताया जाता है कि दून पब्लिक स्कूल उलाव के बच्चों को लेकर मैजिक गाड़ी जा रही थी. इसी क्रम में मार्शल जीप से टकरा गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मैजिक गाड़ी के चालक की लापरवाही से उक्त हादसा हुआ है.
इस मैजिक गाड़ी पर सवार स्कूली बच्चे सतवीर, शिवम, चिंटू, मनीष, अर्पणा, मुस्कान, अमन सैफी ने बताया कि जब गाड़ी में ठोकर लगी तो सभी बच्चे भय से एक-दूसरे से छिप गये.बाल-बाल बच जाने पर स्कूली बच्चों ने राहत की सांस तो ली लेकिन दुर्घटना का खौफ उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखायी पड़ रहा था. इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ एनएच 31 पर जमा हो गयी. जिससे कुछ समय के लिए एनएच पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
ज्ञात हो कि इन दिनों स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते बच्चों की जान हमेशा खतरे में बनी रहती है.दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भी इस तरह के स्कूल प्रबंधन के प्रति आक्रोश देखा गया. उपस्थित लोगों ने बताया कि पैसे कमाने की होड़ में कुछ स्कूल प्रबंधन बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ करते हैं.
अगर इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा. अप्रशिक्षित चालकों के सहारे स्कूल की गाड़ियां चलायी जाती है. जिससे आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है.इस तरह की घटनाओं से इन बच्चों के अभिभावक भी हमेशा दहशत में रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें