27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को दी गयी गलत तरीके से गोली चलने की सूचना

घटना स्थल पर फौरन पहुंचे पुलिस पदाधिकारी बेगूसराय(नगर) : पुलिस के होश उस समय उड़ गये, जब नगर थानाध्यक्ष अली साबरी के मोबाइल पर फोन किया गया कि सर नवाब चौक पर गोली चली है और एक को गोली लग गयी है. नगर थानाध्यक्ष तुरंत पुलिस बल के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो […]

घटना स्थल पर फौरन पहुंचे पुलिस पदाधिकारी

बेगूसराय(नगर) : पुलिस के होश उस समय उड़ गये, जब नगर थानाध्यक्ष अली साबरी के मोबाइल पर फोन किया गया कि सर नवाब चौक पर गोली चली है और एक को गोली लग गयी है. नगर थानाध्यक्ष तुरंत पुलिस बल के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो गये.लेकिन पुलिस जब वहां पहुंची तो मामला कुछ और ही निकला.दरअसल एक आदमी को नवाब चौक के लोग पकड़ कर पीट रहे थे.स्थिति का संज्ञान लेने के लिए सदर डीएसपी राजेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गये एवं पिटाई खा रहे व्यक्ति को छुड़ा कर थाने ले आये.
पूछताछ के दौरान बखरी थाना क्षेत्र के ठाको साह के पुत्र मन्नू साह ने बताया की बखरी के ही देबू साह के पुत्र राजकुमार साह ने पूर्व से उसके परिवार के ऊपर जमीन विवाद का मुकदमा दर्ज कराया था.केस में मेरा नाम नहीं रहने के कारण राजकुमार साह हमको मरवाना चाहता था.इसी कड़ी में मैं कटहल का पत्ता बेचने के लिए नवाब चौक पर पहुंचा लेकिन पहले से वहां पर मौजूद राजकुमार सह उलझ गया और मुझे पीटने लगा.
मैं जब वहां से जान बचा कर भागने लगा तो राजकुमार साह चोर -चोर कहकर चिल्लाने लगा और लोगों ने मुझे पकड़ कर पीट डाला.गोली चलने की सूचना पर पहूंचे सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया की राजकुमार साह के द्वारा ही पुलिस को गलत सूचना दी गयी की नवाब चौक पर गोली चली है और एक युवक को लगी भी है.उन्होंने बताया की राजकुमार साह के द्वारा यह सब घटना को अंजाम देना पहले से तैयारी की गयी थी.राजकुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया है.एवं पुलिस को बरगलाने के जुर्म में एफआइआर दर्ज जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें