28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोइंछा भरने को महिलाओं की होती है काफी भीड़

165 सालों से की जा रही है इस मंदिर में पूजा माता की प्रतिमा के दर्शन करने के िलए उमड़ती है लोगों की भीड़ बेगूसराय(नगर) : सन 1851में स्थापित श्री श्री 108 बड़ी दुर्गा माता मंदिर जो मेन मार्केट नौरंगा पुल से 50 मीटर पहले एक गुफानुमा मंदिर में विराजमान हैं. यहां 165 सालों से […]

165 सालों से की जा रही है इस मंदिर में पूजा
माता की प्रतिमा के दर्शन करने के िलए उमड़ती है लोगों की भीड़
बेगूसराय(नगर) : सन 1851में स्थापित श्री श्री 108 बड़ी दुर्गा माता मंदिर जो मेन मार्केट नौरंगा पुल से 50 मीटर पहले एक गुफानुमा मंदिर में विराजमान हैं. यहां 165 सालों से की जा रही है मां दुर्गा की पूजा. श्री श्री 108 बड़ी पूजा.ऐसा माना जाता है कि की यहां सच्चे मन से मांगी जाने वाली मुरादें जल्द ही पूरी होती है.
शक्ति पीठ एवं मनोकामना मंदिर का है दर्जा : श्री श्री 108 बड़ी दुर्गास्थान को शक्ति पीठ का दर्जा प्राप्त है .कहा जाता है कि जिस किसी मंदिर का निर्माण के समय से 100 साल पूरा हो जाता है तो उस मंदिर को शक्तिपीठ का दर्जा प्राप्त हो जाता है .जहां मांगी जाने वाली मुरादे जल्द ही पूरी होती है.
मंगलवार को आरती का होता है खास आयोजन :श्री श्री 108 बड़ी दुर्गास्थान में मंगलवार के आरती का भी खास महत्व होता है.मंगलवार को होने वाले आरती में शहर के लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है.एवं इस दिन प्रसाद के वितरण का भी खास आयोजन किया जाता है
और प्रसाद प्राप्त करने के लिए भक्त की भीड़ भी देखने लायक होती है.
वर्षों से एक ही परिवार के वंशज करते हैं मूर्ति निर्माण:वर्षों से एक ही परिवार के सदस्य यहां मूर्ति का निर्माण कर रहे हैं.मुंगेर के मूर्ति कलाकार संजय पंडित का कहना है की हमारे पिता,दादा,परदादा एवं उनके दादा के द्वारा ही इस मंदिर में मूर्ति निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें