बेगूसराय (नगर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सेवायात्र के तहत शाम्हो-सूर्यगढ़ा पुल का लोकार्पण करने से पूर्व प्रखंड का हवाई सव्रेक्षण किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने महसूस किया कि शाम्हो के लोगों के लिए आवागमन की समस्या सिरदर्द बनी हुई है. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 10 बज कर 45 मिनट पर आकाश में मंडराने लगा. इसके बाद लोगों को लगा कि मुख्यमंत्री सभा स्थल के करीब बने हेलीपैड पर उतरेंगे. लेकिन, जमीन पर उतरने से पूर्व मुख्यमंत्री ने पायलट को शाम्हो का सव्रेक्षण कराने को कहा.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने लगभग 10 मिनट तक प्रखंड की स्थिति का अवलोकन किया. इस बात का जिक्र मुख्यमंत्री ने अपनी सभा के संबोधन के दौरान भी किया. जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आकाश में मंडराने लगा कि बड़ी संख्या में लोग हेलीपैड की ओर दौड़ पड़े.
बाद में सुरक्षाकर्मियों ने हेलीपैड के समीप लोगों की भीड़ को हटाया. हेलीकॉप्टर के जमीन पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन किया. हेलीपैड पर मौजूद जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, सूर्यगढ़ा के विधायक प्रेमरंजन पटेल, सवर्ण आयोग के राज्य उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह, नगर निगम के मेयर संजय सिंह समेत अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री का गरमजोशी से स्वागत किया.