11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सिरकटी लाशों की हुई पहचान

साहेबपुरकमाल : सोमवार को सनहा हॉल्ट पर तीन बच्चों और एक महिला की सिर कटी लाश मिलने के काफी देर बाद चारों की पहचान हो गयी है. इस मामले में तमाम साक्ष्यों को जमा करते हुए पुलिस मृत महिला के पति की खोज में जुट गयी है. क्योंकि पुलिस को उसके गायब पति सर्वेश कुमार […]

साहेबपुरकमाल : सोमवार को सनहा हॉल्ट पर तीन बच्चों और एक महिला की सिर कटी लाश मिलने के काफी देर बाद चारों की पहचान हो गयी है. इस मामले में तमाम साक्ष्यों को जमा करते हुए पुलिस मृत महिला के पति की खोज में जुट गयी है. क्योंकि पुलिस को उसके गायब पति सर्वेश कुमार द्वारा ही नरसंहार करने की आशंका है. घटना स्थल के समीप खाली एक छोटा गैस सिलिंडर बरामद होने तथा उस पर एक मोबाइल नंबर लिखा होने से पुलिस को मामले के खुलासे में सफलता मिलना शुरू हो गया है. उक्त मोबाइल नंबर के माध्यम से पुलिस सभी चारों मृतकों की पहचान कर लेने का दावा कर रही है.

पुलिस महिला के पति भागलपुर जिले के बिहपुर निवासी सर्वेश कुमार को ही हत्यारा मान कर उसकी तलाश कर रही है. बेगूसराय पुलिस द्वारा अनुसंधान में जो बात सामने आयी है, उसमें मृतका अपने तीनों बच्चों के साथ बेगूसराय के बाघा गांव में करीब छह माह से एक किराये का मकान में रहती थी. महिला की पहचान पूजा गुप्ता के रूप में हुई है, जबकि उसका बड़ा पुत्र कुणाल करीब 10 वर्ष, पुत्री जिया करीब छह वर्ष तथा छोटी करीब चार वर्ष की बतायी जाती है.

बिहपुर के रहने वाला सर्वेश, जो महिला के साथ पति के रूप में बाघा में रहता था, ने आखिर अचानक खूंखार रूप धारण कर जघन्य हत्या क्यों की, यह तो उसकी गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा, परंतु अटकलबाजी का दौर भी जारी है. कयास यह लगाया जा रहा है कि सर्वेश दिल्ली में उक्त महिला से शादी कर उसे वहां से भगा कर घर ला रहा था, परंतु घर ले जाने में किसी प्रकार का खतरा होने का आभास होने के कारण उसने उसे बेगूसराय में ही एक किराये के मकान में रखा. धीरे-धीरे महिला और बच्चे उसके लिए बोझ लगे, इसके बाद उसने यह प्लान बनाया होगा.अनुमान है कि पुलिस पूरे मामले का खुलासा बहुत जल्द कर लेगी.

आराेपित पति फरार
पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
घटना की हो रही है सर्वत्र निंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें