27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की बाइक के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

बरौनी : एसपी बेगूसराय के निर्देश पर पुलिस की टीम ने वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी,जगदर आदि नक्सल प्रभावित गांवों में छापेमारी कर लूटी गयी मोबाइल व बाइक के साथ तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. हालांकि बाइक लुटेरों की गिरफ्तारी के संबंध में अाधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है. गिरफ्तार बदमाशों […]

बरौनी : एसपी बेगूसराय के निर्देश पर पुलिस की टीम ने वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी,जगदर आदि नक्सल प्रभावित गांवों में छापेमारी कर लूटी गयी मोबाइल व बाइक के साथ तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. हालांकि बाइक लुटेरों की गिरफ्तारी के संबंध में अाधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस की टीम संदिग्ध ठिकाने पर घटना में शामिल अन्य लुटेरों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस की टीम ने लगभग एक महीने पूर्व पकठौल कौआटाल पुलिया के निकट चंदौर भगवानपुर निवासी राजनीति प्रसाद सिंह की लूटी गयी मोबाइल और मोटरसाइकिल को वीरपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी कर बरामद कर लिया है.पुलिस ने लूटी गयी मोबाइल व बाइक के साथ तीन शातिर लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है. तेघड़ा थाना में गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.इस अभियान में तेघड़ा,फुलबड़िया,बरौनी,वीरपुर,भगवानपुर सहित कई थाने के पुलिस अधिकारी शामिल थे.

तेघड़ा के डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि इस मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर बाद में प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी जायेगी.बाइक लूट कांड मामले में तेघड़ा थाने में पूर्व से ही कांड संख्या 185/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. तेघड़ा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें