25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेघड़ा के एसडीओ पर दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज

बेगूसराय(कोर्ट) : तेघड़ा अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी राकेश झा और खाद आपूर्ति पदाधिकारी तेघड़ा के अरविंद कुमार के विरु द्ध एससी एसटी न्यायालय में विशेष न्यायाधीश राजकुमार के समक्ष दो-दो परिवाद पत्र दाखिल किया गया है . दोनों आरोपितों पर पहला मुकदमा तेघड़ा थाना के रामपुर निवासी सोनी देवी ने नालसी संख्या 100/16 की है इसमे […]

बेगूसराय(कोर्ट) : तेघड़ा अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी राकेश झा और खाद आपूर्ति पदाधिकारी तेघड़ा के अरविंद कुमार के विरु द्ध एससी एसटी न्यायालय में विशेष न्यायाधीश राजकुमार के समक्ष दो-दो परिवाद पत्र दाखिल किया गया है .

दोनों आरोपितों पर पहला मुकदमा तेघड़ा थाना के रामपुर निवासी सोनी देवी ने नालसी संख्या 100/16 की है इसमे परिवादनी सोनी देवी ने अनुमंडल अधिकारी और खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी पर आरोप लगाया है कि तीन सितंबर 2016 को 12:00 बजे दिन में जब व्यावसायिक वाहन से परिवादनी अपने परिवार के साथ घर जा रही थी तो चिल्हाय के पास दोनों आरोपितों ने परिवादनी को लोगों के सामने जातिसूचक शब्द देकर गाली गलौज किया.
इसी दोनों आरोपितों पर तेघड़ा थाना के चिलहाय निवासी रविंद्र चौधरी ने भी मुकदमा नालसी 99/ 16 तहत दर्ज करायी है. परिवादी रविंद्र चौधरी ने एससी एसटी न्यायालय के विशेष न्यायाधीश राजकुमार के समक्ष दोनों आरोपियों पर आरोप लगाया है कि एक सितंबर 16 को 10:30 बजे दिन में परिवादी पंचायत में अविस्थत राजनंदन राय डीलर की जन वितरण प्रणाली की दुकान पर गया तो पता चला कि बिना कोई सूचना के यह दुकान पंचायत से हटाकर चार किलोमीटर दूर कर किरतोल कर दिया गया है.
इसी की शिकायत लेकर परिवादी अनुमंडल अधिकारी तेघड़ा राकेश झा के चेंबर में गया जहां पर खाद आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार भी थे जनवितरण प्रणाली की दुकान को हटाने की शिकायत की तो दोनों मिल कर परिवादी को जाति का नाम लेकर गाली गलौज किया और धक्का मारकर अपने चेंबर से बाहर कर दिया.
विशेष न्यायाधीश ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले का विचारण स्पीडी ट्रायल के तहत शुरू कर दी है और दोनों मामले में परिवादी का बयान दर्ज हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें