Advertisement
रजौड़ा में नक्सलियों ने चिपकाया परचा
मामले की तहकीकात में जुटी है पुलिस नीमाचांदपुरा : बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौड़ा बाजार और गांव में शनिवार की रात नक्सलियों ने कई जगहों पर परचा चिपकाया . रविवार की सुबह लोगों की नजर जब परचे पर पड़ी, तो सनसनी फैल गयी है. नक्सली परचा चिपकाये जाने की सूचना मिलते ही […]
मामले की तहकीकात में जुटी है पुलिस
नीमाचांदपुरा : बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौड़ा बाजार और गांव में शनिवार की रात नक्सलियों ने कई जगहों पर परचा चिपकाया . रविवार की सुबह लोगों की नजर जब परचे पर पड़ी, तो सनसनी फैल गयी है.
नक्सली परचा चिपकाये जाने की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत नक्सली परचे को फड़वाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है. परचा चिपकाये जाने की घटना से रजौड़ा व आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.
परचे में क्या है लिखा :गंगा-गंडक एरिया कमेटी भाकपा- माओवादी के नाम से चिपकाये गये परचे में लिखा है कि रजौड़ा निवासी पप्पू सिंह, मनोज सिंह नियोजित शिक्षक, वशिष्ठ सिंह, सुशील सिंह, पवन सिंह वगैरह को चेतावनी दिया जाता है कि आप लोग बीहट निवासी स्व जयजयराम सिंह की जमीन पर उत्पन्न विवाद को दस दिनों के अंदर समाप्त करें, नहीं तो पार्टी की कार्रवाई का सामना करने को तैयार हो जाएं.
मंदिर व दुकानों की दीवारों पर चिपकाये गये हैं परचे :बताया जाता है कि रजौड़ा बाजार में कई दुकानों की दीवारों, काली मंदिर की दीवार, गांवों में विभिन्न जगहों पर नक्सलियों ने परचा चिपकाया है.
परचा सटे रहने की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को मिलती रही, वैसे-वैसे लोगों की भीड़बाजार में जुटती गयी. इसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तुरंत नक्सली परचे को फड़वाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के कई थाना क्षेत्र नक्सलग्रस्त घोषित हैं. इसमें नीमाचांदपुरा, वीरपुर, तेघड़ा, बखरी, साहेबपुरकमाल शामिल हैं. नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमहौत बहियार में जमीन विवाद की आड़ में वर्षों से नक्सलियों का आतंक चलता आ रहा है. इस बहियार में फसल बुआई व कटाई के वक्त बंदूकें गरजती हैं. कई किसानों की हत्याएं भी हो चुकी है. वहीं नक्सलियों के हमले में कई जवान भी शहीद हुए हैं. वर्ष 2009 में वीरपुर थाना क्षेत्र के सरौंजा में नक्सली हमला हुआ था. नक्सलियों से लोहा लेने में एक जवान शहीद हो गये थे. वर्ष 2015 में कुसमहौत बहियार में नक्सली हमले में सैप जवान की मौत हुई थी. तत्कालीन थाना प्रभारी अमित कुमार सहित कई जवान घायल हुए थे
विधिसम्मत कार्रवाई होगी
प्रथम दृष्ट्या मामला शरारती तत्वों द्वारा घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है. जिन व्यक्तियों के नाम पर परचा चिपकाया गया है. वे लोग भी थाना पहुंचे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में जो दोषी पाये जायेंगे, उनके विरुद्ध विधि -सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
रंजीत कुमार मिश्रा, एसपी, बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement