Advertisement
रांची-जयनगर एक्स. से 18 बोतल शराब बरामद
बरौनी जीआरपी थाने में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज 10 दिनों के अंदर कुल 218 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी है बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर खड़ी 18605 अप रांची-जयनगर एक्सप्रेस के सामान्य कोच में तलाशी अभियान के दौरान जीआरपी की टीम ने रविवार को बिहार में प्रतिबंधित कुल 18 […]
बरौनी जीआरपी थाने में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
10 दिनों के अंदर कुल 218 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी है
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर खड़ी 18605 अप रांची-जयनगर एक्सप्रेस के सामान्य कोच में तलाशी अभियान के दौरान जीआरपी की टीम ने रविवार को बिहार में प्रतिबंधित कुल 18 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है. ट्रेन में पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही शातिर शराब माफिया फरार हो गये . ट्रेन से शराब बरामदगी मामले में जीआरपी थाना बरौनी में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.रेल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
गौरतलब है कि बरौनी जंकशन पर जीआरपी की टीम ने बंगाल व झारखंड से आने वाली विभिन्न ट्रेनों में छापेमारी कर विगत 10 दिनों के अंदर कुल 218 बोतल अंगरेजी शराब लावारिस अवस्था में बरामद किया है.बरौनी जंकशन पर शराब माफिया के विरुद्ध लगातार कार्रवाई के बावजूद ट्रेनों में अवैध शराब व गांजा की तस्करी धड़ल्ले से जारी है.बरौनी जंकशन से गुजरने वाली ट्रेनों में शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए रेल एसपी कटिहार के निर्देश पर जीआरपी की वाइन स्पेशल टीम की तैनाती की गयी है. ज्ञात हो कि बरौनी जंकशन पर प्रतिदिन विभिन्न ट्रेनों में शराब की बरामदगी हो रही है. छापेमारी की भनक सुनते ही शराब के कारोबारी शराब छोड़ कर फरार हो जा रहे हैं.
साहेबपुरकमाल : थाना प्रभारी राजेश कुमार,एसआइ वीरेंद्र कुमार ने पुलिस बलों के साथ विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों को नौ बोतल विदेशी शराब के साथ दबोच लिया. पुलिस ने एक ऑल्टो कार और एक बाइक को अपने कब्जे में लिया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की रात बखड्डा पेट्रोल पंप के समीप एनएच किनारे लाल रंग की ऑल्टो कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी.
पुलिस को देख कर चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया .गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर विदेशी शराब की एक बोतल मिली और गाड़ी में बैठा युवक नशे में धूत पाया गया. पूछताछ के बाद युवक की पहचान नीमाचांदपुरा निवासी साकेत कुमार और बबुआ सिंह के रूप में हुई है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक शराब पीकर ससुराल जाने की तैयारी में था. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया गया.
थाना में कांड संख्या 162/16 दर्ज कर जेल भेज दिया गया.वहीं थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को समस्तीपुर गांव में छापेमारी कर मृत्युंजय कुमार को शराब बेचते रंगे हाथ दबोच लिया. बाइक की डिक्की में आठ बोतल शराब लेकर होम डिलिवरी देने की तैयारी में था.थानाध्यक्ष ने बताया कि उसकी निशानदेही पर सघन छापेमारी की जा रही है.बताया जाता है कि पिछले पंचायत चुनाव में वह समस्तीपुर पंचायत से मुखिया पद का उम्मीदवार था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement