बेगूसराय(नगर) : बरसात को लेकर हर जगह कीचड़ का तो आलम है.हल्की सी बरसात में भी सड़क पर छोटे-छोटे गड्ढे में पानी भर जाता है.इसके बाद भी नगर निगम क्षेत्र में सफाईकर्मियों की मनमानी को लेकर हर तरफ कूड़े का अंबार लगा रहता है. एक तरफ नगर निगम को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निगम के महापौर संकल्पित दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ सफाई मजदूर की मनमानी की वजह से शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर कूड़े की डंपिंग प्वाइंट बन गया है.
खास कर के मेन मार्केट, जीडी कॉलेज रोड,हड़ताली चौक, बिष्णुपुर लाल बाजार और लोहियानगर मुख्य सड़क पर हर दिन कूड़े का ढेर लगा रहता है.इन सभी जगहों पर स्थायी रूप से रहने वाले लोग भी इस कचरे से निकलने वाली बदबू से दिन भर परेशान रहते हैं. बहुत जगहों पर तो सफाईकर्मी अपनी मनमानी के कारण दिन के 10 बजे के बाद झारू लगाने और कूड़ा उठाने के लिए आते हैं. अगर यही आलम कुछ दिन रहा तो पूरा नगर निगम सफाई कर्मी की वजह से कचड़े की ढेर पर रहेगा.सफाईकर्मियों की इस मनमानी को लेकर महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह को इस ओर पहल करने की जरुरत है.