बाढ़पीडि़तों को वस्त्र प्रदान करते डीएम
Advertisement
रोटरी क्लब व रेडक्रॉस ने वितरित किये कपड़े
बाढ़पीडि़तों को वस्त्र प्रदान करते डीएम साहेबपुरकमाल : जिलाधिकारी मो नौशाद यूसुफ के नेतृत्व में रोटरी क्लब और रेडक्रॉस सोसाइटी बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भुजंगी उषा महाविद्यालय के बाढ़ राहत शिविर में डेढ़ हजार बाढ़पीडि़तों के बीच नया वस्त्र का वितरण किया गया. बाढ़ पीडि़तों के बीच धोती, साड़ी,बच्चों का कपड़ा और […]
साहेबपुरकमाल : जिलाधिकारी मो नौशाद यूसुफ के नेतृत्व में रोटरी क्लब और रेडक्रॉस सोसाइटी बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भुजंगी उषा महाविद्यालय के बाढ़ राहत शिविर में डेढ़ हजार बाढ़पीडि़तों के बीच नया वस्त्र का वितरण किया गया. बाढ़ पीडि़तों के बीच धोती, साड़ी,बच्चों का कपड़ा और बिस्कुट के पैकेट का वितरण करते हुए जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने कहा कि सरकार बाढ़पीडि़तों को हर संभव सहायता के लिए तैयार है .
राहत शिविर में तैयार हो रहे भोजन का भी उन्होंने निरीक्षण किया और शिविर प्रभारी को भोजन की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया .साथ ही दियारा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित मकानों में चोरी की वारदात को रोकने के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश बलिया डीएसपी को दिया.
इसके पूर्व डीएम ने शिविर में रह रहे बाढ़पीडि़तों से भी मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना . उन्होंने बाढ़पीडि़तों को आश्वस्त किया कि प्रशासन आपदा की इस घड़ी में आपके साथ है. मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार अग्रवाल,क्लब के सदस्य सह ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ. धीरज शांडिल्य,प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर,डॉ. नलिनी रंजन सिंह,डॉ. एमपी चौधरी,डॉ. कांति मोहन सिंह,विश्वरंजन सिंह राजू,दिनेश टिबरेबाल,मो.अहसन के अलावा एसडीओ,डीएसपी,बीडीओ,सीओ,थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement