बरौनी : रेलवे मैदान बरौनी में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले में नकली पास बनाकर फर्जी तरीके से मेला घूमने आये दो बदमाशों को जीआरपी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.जीआरपी बरौनी के थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि रेलवे मैदान में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले में नकली पास बनाकर फर्जी तरीके से मेला घूमने आये दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संबंध में जीआरपी थाने में धोखाधड़ी व जालसाजी करने के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.जीआरपी थाने में पूछताछ करने के बाद दोनों शातिर बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया.रेल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.रेल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान फुलबड़िया निवासी मो कासिम और शोकहारा निवासी मो कौशर के रूप में की गयी है.