बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चिलहाय पंचायत में रविवार को मछली मारने के दौरान बलान नदी में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना के लगभग 20 घंटे बाद शव को बलान नदी से बरामद किया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मछली मारने के उपरांत देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर लोगों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. सुबह में बलान नदी के किनारे जलकुंभी में उसका शव फंसा हुआ मिला.
बाद में ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. तेघड़ा के थाना अध्यक्ष रामस्वारथ पासवान ने बताया कि मृतक की पहचान चिलहाय निवासी रंजीत सहनी के पुत्र विकास सहनी के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि विकास सहनी रविवार को दिन में बलान नदी में मछली मारने गया था. इसी दौरान नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी.
घटना के संबंध में तेघड़ा थाने में मृतक के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच -पड़ताल कर रही है. तेघड़ा के अंचल अधिकारी राजीव सिंह के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी अवधेश शाह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. चिलहाय पंचायत में मृतक के परिजनों की क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है. जिला पार्षद जनार्दन यादव, मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम उदगार पासवान, सरपंच मोज़्दानिश,पंसस भगवान ठाकुर, उपभोक्ता संरक्षण समिति के जिला अध्यक्ष संजीव भारती सहित कई लोगों ने जिला प्रशासन से मृतक के परजिनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.