बाल-बाल बचे लोग
Advertisement
बलिया में बीच धारा में पलटी नाव
बाल-बाल बचे लोग काफी मशक्कत के बाद नाव पर सवार लोगों को निकाला गया पानी से बाहर बलिया : प्रखंड के तुलसी टोल घाट से किशनपुर व कमालपुर के लिए जाने वाली नाव दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण नाव में सवार कुल आठ लोग बाल-बाल बचे. बताया जाता है कि शनिवार को तुलसीटोल बांध से शाम […]
काफी मशक्कत के बाद नाव पर सवार लोगों को निकाला गया पानी से बाहर
बलिया : प्रखंड के तुलसी टोल घाट से किशनपुर व कमालपुर के लिए जाने वाली नाव दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण नाव में सवार कुल आठ लोग बाल-बाल बचे. बताया जाता है कि शनिवार को तुलसीटोल बांध से शाम करीब पांच बजे परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर15 के 347 परिवारों के लिए सूखा राहत 58 बोरा लोड था. उक्त नाव पैक्स गोदाम के दक्षिण बीच धारा में पलट गयी . नाव पर कुल आठ लोगों में से एक महिला व सात पुरुष सवार थे. जिसमें किशनपुर के 22 वर्षीय विकास कुमार, 23 वर्षीय चिंटु कुमार,
कमालपुर के 25 वर्षीय बीपीन कुमार, 32 वर्षीय मुनी लाल ,23 वर्षीय सुजीत कुमार, कमालपुर के 50 वर्षीया गया देवी, 32 वर्षीय महेंद्र महतो, 28 वर्षीय कुंदन कुमार शामिल थे .जिन्हें डूबते देख पहाड़पुर गांव के समीप चिमनी पर निजी नाव से लोगों को निकला गया. मालूम हो कि बाढ़ के पूर्व बलिया सीओ से नाव के बारे में पूछे जाने उनके द्वारा दावा किया जाता था कि सभी नावें दुरूस्त है. परंतु शनिवार को डूबने वाली वही नाव थी जिसे रिपेयरिंग करवा कर चलाया जा रहा था. नाव पर सवार जान बचाकर बाहर निकलने वाले लोगों ने बताया कि हम लोग नाव की जर्जरता के बारे में बार-बार सूचना देते रहे हैं बावजूद सीओ ने अनदेखी की. मालूम हो कि विगत एक माह पूर्व से ही खबरों के माध्यम से अंचलाधिकारी को प्रखंड में रखे नाव के बारे में अवगत कराया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement