बेगूसराय(कोर्ट) : लोक अदालत में 28 अगस्त को दो पद खाली हो रहा है .जिसमें एक पद सामाजिक कार्यकर्ता के लिए है और दूसरा पद अधिवक्ता के लिए है. यह दोनों पद गैर न्यायिक सदस्य के रूप में होता है. इस दो पदों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ताओं द्वारा कुल 60 आवेदन लोक अदालत में जमा किये गये हैं. दो पदों के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष गंगोत्री राम त्रिपाठी ने योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे.
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त शाम 5:00 बजे तक थी .इन सारे अभ्यर्थियों का एक इंटरव्यू तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा ली जायेगी. इस कमेटी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश भी रहेंगे. इंटरव्यू के बाद मेधा सूची बनाकर राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना को भेजी जायेगी. मेधा सूची के ही दो योग्य अभ्यर्थियों का चयन राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना द्वारा किया जायेगा.