बेगूसराय : नीमाचांदपुरा थाने की अझौर पंचायत के दलित युवती के साथ तीन वर्षों से यौन शोषण के शिकार दलित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए अखिल विद्यार्थी परिषद ने मोरचा खोल दिया है. अझौर गांव के ही युवक ने शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण किया. बाद में जब शादी करने की बात आयी, तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्रा की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले मनचले पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा.
इससे संबंधित ज्ञापन सदर एसडीपीओ को दिया गया. पीडि़ता ने इसकी शिकायत नीमाचांदपुरा थाने में भी की. परंतु पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है. इसकी जानकारी अभाविप के प्रदेश सहमंत्री अजीत चौधरी ने दी है.