कहा, बाढ़पीड़ितों को राहत व सुविधा देने में शासन और प्रशासन फेल
Advertisement
बेगूसराय में सेना भेजने की सांसद ने की मांग
कहा, बाढ़पीड़ितों को राहत व सुविधा देने में शासन और प्रशासन फेल बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय जिले के सात प्रखंडों में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं लेकिन राज्य सरकार व जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की सुधि नहीं ले पायी है. बाढ़ पीड़ितों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है. बेगूसराय में बाढ़ पीड़ितों को सुविधा […]
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय जिले के सात प्रखंडों में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं लेकिन राज्य सरकार व जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की सुधि नहीं ले पायी है. बाढ़ पीड़ितों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है. बेगूसराय में बाढ़ पीड़ितों को सुविधा व राहत प्रदान करने में जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुकी है. उक्त बातें बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह तेघड़ा, मटिहानी समेत कई हिस्सों में बाढ़ पीड़ितों की सुधि लेने के बाद मटिहानी में दीपक कुमार के आवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहीं. सांसद डॉ सिंह ने कहा कि बाढ़ की संभावना को देखते हुए न तो राज्य सरकार के द्वारा जिला प्रशासन को कोई टास्क दिया गया और न ही जिला प्रशासन ने ही बाढ़ को देखते हुए किसी प्रकार की तैयारी की.
आज स्थिति यह है कि स्थिति बेकाबू है. सांसद ने कहा कि पूर्व में जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ के समय में 200 नावों को तैयार कर रखा जाताथा. ताकि बाढ़ पीडि़तों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. आज स्थिति यह है कि जिला प्रशासन के पास नाव ही नहीं है. सांसद ने कहा कि गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इस परिस्थिति में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार और बेगूसराय में बाढ़ की भयावहता को देखते हुए सेना के हवाले करने की मांग करते हैं ताकि बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित निकाला जा सके. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह,भाजपा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश, दीपक कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement