21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्सवी माहौल के बीच तिरंगा यात्रा समाप्त

तिरंगा यात्रा की सफलता के लिए सांसद ने बेगूसराय की जनता के प्रति आभार प्रकट किया बेगूसराय(नगर) : पीएम मोदी के निर्देश पर संपूर्ण देश में आयोजित तिरंगा यात्रा का आयोजन न सिर्फ सराहनीय रहा वरन तिरंगा यात्रा के माध्यम से समाज में एक नया संदेश भी गया. बेगूसराय में सांसद डॉ भोला सिंह के […]

तिरंगा यात्रा की सफलता के लिए सांसद ने बेगूसराय की जनता के प्रति आभार प्रकट किया

बेगूसराय(नगर) : पीएम मोदी के निर्देश पर संपूर्ण देश में आयोजित तिरंगा यात्रा का आयोजन न सिर्फ सराहनीय रहा वरन तिरंगा यात्रा के माध्यम से समाज में एक नया संदेश भी गया. बेगूसराय में सांसद डॉ भोला सिंह के नेतृत्व में सातों विधानसभा क्षेत्र में आयोजित तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक रहा. प्रतिदिन शहर के पोखड़िया स्थित अपने आवास से सांसद डॉ श्री सिंह दिन के 11 बजे कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ बाइक पर सवार होकर निकल जाते थे. तिरंगा यात्रा के समापन के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सांसद डॉ श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने देशवासियों में शहादत की भावना ,त्याग और देशभक्ति की भावना जगाने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है.
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हुई है. प्रधानमंत्री फसल बीमा किसानों के लिए वरदान साबित होगा. प्रधानमंत्री जन-धन योजना,पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ सहित अन्य कई जन कल्याणकारी योजनाएं देश की समृद्धि के लिए सार्थक साबित हो रहे हैं. सांसद ने तिरंगा यात्रा की सफलता के लिए बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सातों विधानसभा क्षेत्र की जनता के सहयोग व उत्साह से ही बेगूसराय में यह आयोजन सफल व यादगार साबित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें