बेगूसराया : जिले में भाजपा की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा में बीजेपी सांसद भोला सिंह ने उल्टा तिरंगा थाम लिया. जानकारी के मुताबिक बेगूसराय सांसद को बाद में इस गलती का एहसास हुआ तब तक सोशल मीडिया पर उल्टा तिरंगे वाली तस्वीर वायरल हो चुकी थी. भोला सिंह ने तत्काल गलती सुधारते हुए तिरंगे को सीधा कर हाथ में थामा और बाइक के पीछे सवार हो गये. उल्टा तिरंगा लिये भोला सिंह की तस्वीर को जदयू के एक छात्र नेता द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया. उसके बाद उसपर जदयू नेताओं ने कहा कि तिरंगे के सम्मान में छात्र समागम उतरेगा मैदान में. जदयू छात्र नेताओं ने सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद की खिंचाई करते हुए कहा कि झूठी लोकप्रियता हासिल करना बंद करो.
इस मामले पर कांग्रेस के छात्र संगठन इकाई के नेताओं ने भी तंज कसा और नौटंकी करने की बात कही. वहीं दूसरी ओर जवाब में बीजेपी के एक नेता ने कहा कि गलती से किसी बच्चे ने भोला सिंह के हाथ में उल्टा तिरंगा थमा दिया. जिसे बाद में सुधार लिया गया और इस मामले को कुछ लोग बेवजह तूल देने की कोशिश कर रहे हैं.