बेगूसराय : रामदीरी पंचायत तीन के वार्ड नंबर आठ में रविवार को बाढ़ के पानी के दबाव होने के कारण अनिल सिंह के घर की दीवार ढह कर गिर गयी. जिससे उसकी 45 वर्षीया पत्नी रंजू देवी दीवार की चपेट में आने से दब गयी. परिवार के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें दीवार के नीचे से बाहर निकला. रंजू देवी को इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया . उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बताया जाता है कि बाढ़ के पानी को लेकर दीवार काफी कमजोर हो गया था. बताया जाता है कि घर के अंदर उक्त महिला बैठी हुई थी कि अचानक दीवार गिर गयी.जिसके चपेट में महिला आ गयी . बाद में महिला को दीवार के मलबे से निकाल कर आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. ज्ञात हो कि मटिहानी प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी पिछले कई दिनों से जमा हुआ है. जिससे सैकड़ों पुराने मकानों की स्थिति काफी कमजोर होती जा रही है.