साहेबपुरकमाल : रघुनाथपुर बरारी पंचायत के हीराटोल गांव में बाढ़ पीडि़तों को कोई सरकारी सहायता नहीं मिलने पर बाढ़ पीडितों ने बुधवार की सुबह एनएच 31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. बाढ़ पीड़ितों का कहना था की हमलोग बाढ़ की चपेट में एक सप्ताह पहले ही आ गये. खेत में लगी फसल डूब गयी .घर में पानी घुस गया है. घर का चूल्हा चक्की बंद है और पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. प्रशासन की ओर से अब तक एक नाव की भी व्यवस्था नही की गयी है .इसलिए मजबूर होकर हमलोग सड़क पर आ गये हैं.
एन एच जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे अंचलाधिकारी,और थाना प्रभारी ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और तुरंत एक सरकारी नाव की व्यवस्था कर देने तथा शीघ्र ही राहत सामग्री वितरित करने आश्वासन दिया. तब जाकर बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम हटाया. हीराटोल में सड़क जाम समाप्त होने के तुरंत बाद मोरकाही गांव के बाढ़ पीड़ितों ने एनएच को जाम कर दिया जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा.