बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय स्वतंत्रता सेनानियों की स्थली रहा है. आजादी की लड़ाई में बेगूसराय अगुआ दस्ता के रूप में काम किया था. इन्हीं आजादी के दीवानों के प्रति श्रद्धा व सम्मान प्रदर्शित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है.जिसकी शुरुआत 15 अगस्त से की जायेगी. उक्त बातें बेगूसराय में तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. सांसद श्री सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की औद्योगिक प्रतिष्ठान विकास की ओर उन्मुख है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जो स्वयं आतंकवाद सेे लहुलुहान है. आतंकवाद के जरिये कश्मीर में अशांति फैलाने की चेष्टा कर रहा है. सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने यह महसूस किया कि आजादी के दीवानों में जो मर मिटने की तमन्ना थी. उनके प्रति सम्मान स्थापित करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जाये. इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सांसद डॉ श्री सिंह ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा आजादी के जुनून को फिर से स्थापित कर भारत मां के चरणों में समर्पित करेंगे.
उन्होंने कहा कि सात दिनों के इस कार्यक्रम में प्रतिदिन एक विधानसभा का भ्रमण कर उन क्षेत्रों के शहीदों के प्रति सम्मान स्थापित करते हुए लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को यह यात्रा बखरी विधानसभा क्षेत्र के पहसारा स्थित कर्पूरी चौक से दिन के 11 बजे निकलेगी. 16 अगस्त को चेरियाबरियारपुर विधानसभा,17 अगस्त को बछवाड़ा विधानसभा,18 अगस्त को साहेबपुरकमाल विधान सभा, 19 अगस्त को बेगूसराय विधानसभा,20 अगस्त को मटिहानी विधानसभा एवं 21 अगस्त को तेघड़ा विधानसभा का कार्यकर्ता भ्रमण करेंगे. सांसद ने कहा कि इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी की गयी है. लोगों में उत्साह का वातावरण है. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, संजय कुमार सिंह,निवर्तमान जिलाध्यक्ष जयराम दास, भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, नीरज शांडिल्य, मृत्युंजय कुमार वीरेश समेत अन्य लोग उपस्थित थे.