28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

बाढ़ . सड़कें डूबीं,सरकारी राहत की व्यवस्था नदारद गंगा नदी की जल स्तर में वृद्धि के बाद प्रखंड क्षेत्र में कुछ इस तरह से है बाढ़ का दृश्य़ मटिहानी : प्रखंड क्षेत्रों में गंगा के जल स्तर में वृद्धि से बाढ़ का पानी फैलने लगा है. जिससे पशुपालक एवं किसानों की दिल धड़कनें बढ़ने लगी […]

बाढ़ . सड़कें डूबीं,सरकारी राहत की व्यवस्था नदारद

गंगा नदी की जल स्तर में वृद्धि के बाद प्रखंड क्षेत्र में कुछ इस तरह से है बाढ़ का दृश्य़
मटिहानी : प्रखंड क्षेत्रों में गंगा के जल स्तर में वृद्धि से बाढ़ का पानी फैलने लगा है. जिससे पशुपालक एवं किसानों की दिल धड़कनें बढ़ने लगी है. सिहमा, पथला टोल, भटनिया टोल, सोसाई टोल, लवहरचक, रामनगर, महाजी, भवानंदपुर, सीतारामपुर, खोरमपुर, चकौर, महेंद्रपुर, बलहपुर, मथार, काशिमपुर सहित कई क्षेत्रों में फसल डूब गये हैं. डेरा एवं घर में भी बाढ़ की पानी प्रवेश कर चुका है. मवेशियों के चारा में भारी कठिनाई शुरू हो गयी है.
सिंहमा पंचायत के मुखिया ललन कुमार सिंह ने बताया कि हमारे पंचायत के पथला टोला, भोसाई टोला, भटनियां टोला में घर के चारो तरफ बाढ़ का पानी फैल गया है. इससे लोगों में दहशत है. रामदीरी दो के मुखिया अभय कुमार ने बताया कि हमारे पंचायत के सभी किसानों की खेत में लगी फसल डूब गयी है. घर में पानी प्रवेश कर चुका है.
बाढ़ से ध्वस्त हुईं सड़कें
प्रखंड क्षेत्र के सहंहमा पथला टोला जाने वाली सड़क ध्वस्त हो गयी है. सिंहमा पंचायत के मुखिया ने बताया कि कुमार कंस्ट्रक्शन के द्वारा सिंहमा ठाकुरबाड़ी से लेकर पथला टोला तक सड़क बनवाने का कार्य किया जा रहा था . कार्यकाल समाप्त हो गया. लेकिन अब तक सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ. बाढ़ के पानी से यह सड़क ध्वस्त हो रहा है. 10 हजार की आबादी इस सड़क से प्रभावित हैं. इस सड़क से कैथमा, सिहमा, लवहरचक से किसान मवेशी चारा लाने के लिए आना-जाना करते हैं. जिला पार्षद झुन्ना सिंह, मुखिया अभय कुमार, पंसस पार्वती देवी ने बताया कि लवहरचक टोला में वार्ड नंबर 16 में बाढ़ की पानी घरों में प्रवेश कर गया है. वहीं महाजी में भी बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें