बेगूसराय (नगर) : नगर थाने के पावर हाउस चौक के पास रविवार को नगर थानाध्यक्ष अली साबरी, अवर निरीक्षक यशोदानंद पांडेय और वीरभद्र कुमार ने एक उजले रंग की अपाची मोटरसाइकिल गाड़ी लगा कर इधर-उधर झांक रहे दो लड़कों से पूछताछ की. दोनों शराब के नशे के धुत देख पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सुभाष प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार एवं विजय कुमार सिंह के पुत्र सुमित कुमार को जेल भेज दिया.
Advertisement
दो शराबी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
बेगूसराय (नगर) : नगर थाने के पावर हाउस चौक के पास रविवार को नगर थानाध्यक्ष अली साबरी, अवर निरीक्षक यशोदानंद पांडेय और वीरभद्र कुमार ने एक उजले रंग की अपाची मोटरसाइकिल गाड़ी लगा कर इधर-उधर झांक रहे दो लड़कों से पूछताछ की. दोनों शराब के नशे के धुत देख पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस […]
आयुष चिकित्सक संघ ने मनायी आचार्य चरक की जयंती :बेगूसराय. आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंती के शिष्य आचार्य चरक की जयंती आयुष चिकित्सक संघ बेगूसराय द्वारा पोखड़िया में मनायी गयी. आयुष चिकित्सक संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ लाल कौशल कुमार ने माल्यार्पण कर उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला. डॉ हरिनंदन ने सभी आयुष चिकित्सकों से आयुष पद्धति से रोगियों की चिकित्सा पर जोर दिया. डॉ हरिहर प्रसाद ने सबके लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम को आयुर्वेद से पूरा करने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर डॉ प्रीतम, डॉ मुनींद्र कुमार, डॉ अजय भारती, डॉ एनके सिंह, डॉ एनके सहनी, डॉ देवव्रत, डॉ विजय कुमार ने संबोधित किया. आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुशील द्वारा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement